लुधियाना, 17 फरवरी: इंडियन पेंट्स ट्रेड एसोसिएशन (IPTA) ने भारत के औद्योगिक विकास में सहयोग देने के अपने संकल्प को दोहराया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव कुमार गुप्ता ने लुधियाना में आयोजित नॉर्थ ज़ोन कमेटी मीटिंग में कहा कि एसोसिएशन व्यापारियों और उद्योगपतियों की समस्याओं को सुलझाने के लिए सरकार के साथ मिलकर कार्य करेगी।
यह बैठक लुधियाना के नीरवाना क्लब में आयोजित की गई, जिसमें देशभर से पेंट व्यापार से जुड़े प्रमुख प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय महासचिव श्री अशोक कुमार महेश्वरी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री संजय गुप्ता, ज़ोनल प्रमुख श्री इश मदान और आरएम ग्रिंडवेल नॉर्टन लिमिटेड के श्री बल्लभ गुप्ता सहित कई अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
राजीव कुमार गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत योजना की सराहना करते हुए कहा कि इंडियन पेंट्स ट्रेड एसोसिएशन इस पहल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि संगठन न केवल व्यापारिक समुदाय को सशक्त करेगा बल्कि भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने में भी योगदान देगा।
बैठक में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर व्यापार जगत की विभिन्न चुनौतियों और उनके समाधान पर विस्तृत चर्चा की गई।
श्री गुप्ता ने कहा कि इंडियन पेंट्स ट्रेड एसोसिएशन उद्योग को आगे बढ़ाने और व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करेगा। उन्होंने व्यापारियों से एकजुट होकर संगठन की गतिविधियों में भाग लेने और सरकार के साथ मिलकर उद्योग को आगे ले जाने का आह्वान किया।